- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत की ललकार पर दरेकर का बयान- ...
राऊत की ललकार पर दरेकर का बयान- सरकार गिरने के भय से भयभीत रहती है शिवसेना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रविण दरेकर ने कहा है कि आखिर किस डर की वजह से शिवसेना सांसद संजय राऊत कहते रहते हैं कि हिम्मत हो तीन दलों की सरकार गिरा कर दिखाओ। भाजपा नेता ने कहा कि बार-बार इस तरह की बयानबाजी शिवसेना का डर दर्शाती है।
दरेकर ने कहा कि शिवसेना सांसद राऊत को मीडिया से बात किए बगैर चैन नहीं आता। उन्होंने कहा कि सरकार के एक साल पूरे होने की खुशी मना रहे हैं पर इस एक साल के दौरान इस सरकार ने किया क्या है, यह बताने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। यह सरकार किसानों से किया गया अपना वादा नहीं निभा सकी है। दरेकर ने कहा कि हमनें आपरेशन लोटस के बारे में कभी कुछ नहीं कहा।
शिवसेना की तरफ से ही हमेशा यह आशंका जताई जाती है। दरेकर ने कहा कि हमसे कोई चेतावनी की भाषा में बात न करे। हम हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि हम धमकियों से डरने वाले नहीं है। सबका पर्दाफाश होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार द्वारा कई भूखंड खरीदने को लेकर भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा लगाए गए आरोपों पर शिवसेना सांसद राऊत ने धमकी दी थी।
Created On :   15 Nov 2020 3:44 PM IST