- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दाऊद के भाई अनीश का करीबी भुजवाला...
दाऊद के भाई अनीश का करीबी भुजवाला खोल सकता है ड्रग्स कनेक्शन का राज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को आरिफ भुजवाला को रायगढ़ से गिरफ्तार किया। भुजवाला भगौड़े अपराधी दाऊद इब्राहिम के भाई अनीश का करीबी है। भुजवाला की गिरफ्तारी दाऊद के ड्रग्स धंधे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
100 करोड़ की संपत्ति का मालिक
एनसीबी सूत्रों के अनुसार भुजवाला ने ड्रग्स के धंधे से 100 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति अर्जित की है। इसमे मर्सडीज और बीएमडब्लू जैसी महंगी गाड़ियां, फ्लैट, प्लॉट शामिल है। एनसीबी ने पिछले सप्ताह डोंगरी इलाके के जेल रोड स्थित नूर मंजिल बिल्डिंग में भुजवाला के एक फ्लैट में छापेमारा था। यहां एमडी ड्रग्स की फैक्टरी चल रही थी। एनसीबी ने यहाँ से एमडी ड्रग्स के साथ 2 करोड़ 18 लाख रुपए भी बरामद किए थे।
दुबई यात्रा की जांच
एनसीबी की जांच में सामने आया है कि भुजवाला दो बार दुबई भी गया था। ड्रग्स के इस अवैध कारोबार से मिलने वाला पैसा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल होने का अंदेशा है। इस मामले में भुजवाला और पठान के अलावा उनके सहयोगी जाकिर हुसैन फजल हक शेख एवं सलमान नासिर खान को भी गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   25 Jan 2021 9:34 PM IST