ड्रग्स मामले में दाऊद का भाई गिरफ्तार, चरस से जुड़े हैं कासकर के तार 

Dawoods brother arrested in drugs case, Kaskars strings are related to Charas
ड्रग्स मामले में दाऊद का भाई गिरफ्तार, चरस से जुड़े हैं कासकर के तार 
ड्रग्स मामले में दाऊद का भाई गिरफ्तार, चरस से जुड़े हैं कासकर के तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के मामले में भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया है। उसे ठाणे की एक जेल से गिरफ्तार किया गया जहां वह तीन साल से बंद था। उसे साल 2017 में जबरन वसूली के मामले में ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

एनसीबी अधिकारी बुधवार को कासकर को लेकर दक्षिण मुंबई के बेलार्ड स्टेट में स्थित एनसीबी के ऑफिस में पहुंचे जहां उससे पूछताछ की सिलसिला जारी था। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक कासकर कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर से मुंबई में 15 किलो चरस की तस्करी के मामले में नाम सामने आने के बाद कोर्ट की अनुमति से प्रोडक्शन वारंट हासिल किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एनसीबी ने इसी साल मुंबई के नागपाडा इलाके में दाऊद के करीबी द्वारा चलाई जा रही ड्रग्स की फैक्टरी का भांडाफोड़ किया था। 

बता दें कि कासकर को साल 2003 में संयुक्त अरब अमीरात से डिपोर्ट किया गया था। मुंबई में आकर वह दाऊद के रियल इस्टेट कारोबार को संभाल रहा था। लेकिन आरोप है कि इसकी आड में वह लोगों से जबरन वसूली करता था।      
 

Created On :   23 Jun 2021 3:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story