दाऊद का छोटा भाई इकबाल कासकर सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

Dawoods younger brother Iqbal Kaskar hospitalized after complaining of chest pain
दाऊद का छोटा भाई इकबाल कासकर सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
जेजे अस्पताल दाऊद का छोटा भाई इकबाल कासकर सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े अंतर्राष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई स्थित जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी के मुताबिक उसे शनिवार दोपहर सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के अस्पताल में जांच के लिए लाया गया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया। कासकर जबरन वसूली के मामले में नई मुंबई स्थित तलोजा जेल में बंद था। कासकर को हृदयरोग विभाग में आईसीयू में दाखिल कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। कासकर को पहले ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे इसी साल फरवरी महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने भी नवाब मलिक से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में तलोजा जेल से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ खत्म होने के बाद उसे एक बार फिर जेल भेज दिया गया। बता दें कि कासकर के खिलाफ ज्यादा गंभीर मामले दर्ज नहीं थे इसलिए वह दाऊद समेत परिवार के ज्यादातर सदस्यों के साथ फरार होने के बाद वापस लौट आया था। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि वह मुंबई में बैठकर दाऊद के नाम पर जबरन वसूली कर रहा है। उसे 2017 में ठाणे पुलिस ने जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था तब से वह जेल में है। 
 

Created On :   21 Aug 2022 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story