- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जंगल में मिली युवक की लाश, हत्या की...
जंगल में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, फैली सनसनी
डिजिटल डेस्क शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम खन्नौधी में कुएं में मिली प्रशांत द्विवेदी नामक युवक की लाश की गुत्थी सुलझ नहीं पाई थी कि सुड़वार के जंगल में एक और युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक की हत्या की आशंका जताई गई है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पीएम कराने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।
ग्राम सुड़वार से करीब 3-4 किलोमीटर दूर जंगल में कुछ चरवाहे मवेशी चराने गए थे। जहां एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। शनिवार की शाम करीब 5 बजे पुलिस को सूचना मिली। पुलिस के साथ एफएसएल वैज्ञानिक भी दूसरे दिन तीन किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुंचे। मृतक युवक के शरीर में अण्डर वियर के अलावा एक भी कपड़े नहीं थे। न ही शरीर में किसी प्रकार के बाहरी चोट नजर आई। स्थल पर द्वंद आदि के निशान भी नहीं मिले। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही लगा, क्योंकि जिस स्थान पर शव मिला वहां किसी व्यक्ति के अकेले जाने की संभावना नहीं हो सकती। पीएम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि करीब 30-32 वर्षीय युवक को कहीं और मारकर जंगल में फेंक दिया गया है। थाना प्रभारी लवकेश उपाध्याय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की असली सजह सामने आ पाएगी।
Created On :   13 Dec 2020 10:57 PM IST