- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मुलशी बांध से निकाले गए तीन छात्रों...
मुलशी बांध से निकाले गए तीन छात्रों के शव, शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप
डिजिटल डेस्क, पुणे। समर कैम्प के लिए के मुलशी तहसील में आए चेन्नई के तीन छात्रों के शव 20 घंटों के बाद पानी से निकाले गए। तीनों बुधवार रात बांध में डूब गए थे। घटना को लेकर पुलिस ने शिक्षक और कैम्प आयोजकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार घटना में डैनिश राजा (13), संतोष के. (13), सर्वान्ना (13 ) की मौत हो गई है। तीनों चेन्नई स्थित ए. सी. एस मैट्रिक्युलेशन स्कूल के छात्र थे। इस स्कूल के 13 से 15 उम्र के गुट के 20 छात्र कातरखड़क गांव में जैकलिन स्कूल ऑफ थॉट परिसर में समर कैम्प के लिए गए हुए थे। उनके साथ एक शिक्षक और तीन शिक्षिकाएं भी थे। बुधवार को कैम्प का पहला दिन था। कैम्प के पास ही बांध इलाके में सभी छात्र घूमने गए हुए थे। दोपहर करीब दो बजे कुछ छात्र पानी में उतरे थे। उनमें डैनिश, संतोष और सर्वान्ना तीनों छात्र पानी में डूब गए।
आपदा प्रबंधन, एनडीआरफ की टीमों ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के नागरिक तथा पुलिस घटनास्थल पहुंच गए। काफी देर बाद डैनिश का शव मिला। अंधेरा हाेने के कारण बचाव रोका गया था। गुरूवार सुबह फिर से कार्य शुरू किया गया। आपदा प्रबंधन, एनडीआरफ की टीमें भी घटनास्थल पहुंची। काफी ढूंढने के बाद दोपहर तक अन्य दो छात्रों के शव भी पाए गए। पौड़ ग्रामीण अस्पताल में तीनों का पोस्टमार्टम किया गया। तीनों के रिश्तेदारों को उनके शव सौंपे गए।
पुलिस ने जब्त किया 10 करोड़ का रक्तचंदन
दूसरे एक मामले में ट्रक से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 10 टन रक्तचंदन पुलिस ने जब्त किया है। बाज़ार में इसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह ताथवड़े में की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस को खबर मिली थी कि चेन्नई से मुंबई जा रहे ट्रक में तस्करी के लिए रक्तचंदन ले जाया जा रहा है। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए वाकड़ पुलिस ने पुणे मुंबई महामार्ग पर ताथवड़े के पास ट्रक पकड़ा। जब ट्रक की तलाशी ली गयी, तो उससे 10 टन रक्तचंदन बरामद हुआ, जिसकी कीमत बाज़ार में 10 करोड़ के आसपास है। पुलिस ने कार्रवाई के बारे में वनविभाग को भी सूचित किया है।
Created On :   26 April 2018 9:02 PM IST