- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाई गई...
युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाई गई थी लाश - पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या का मामला दर्ज हुआ
डिजिटल डेस्क शहडोल । थाना बुढ़ार अतर्गत ग्राम चिटुहला निवासी 36 वर्षीय बरतनू कोल पिता गंगा कोल ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसे मारकर फांसी पर लटकाया गया था। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सामने आने के बाद बुढ़ार थाने में अज्ञात के विरुद्ध धारा 302 हत्या तथा साक्ष्य छिपाने के लिए धारा 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। गौरतलब है कि बरतनू कोल की लाश 22 अक्टूबर को फांसी पर लटकती पाई गई थी। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का लगा। पंचनामा आदि के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बरतनू को पहले मारा गया, इसके बाद फांसी पर लटकाया गया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और हत्या का मामला दर्ज किया। युवक की हत्या किसने की, इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान कुछ सुराग मिले हैं, मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।
Created On :   7 Nov 2020 6:22 PM IST