गड़चिरोली: तालाब में बाघ का शव मिला 

January 6th, 2022

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले के देसाईगंज वनविभाग के तहत समाविष्ट पोर्ला वन परिक्षेत्र के काटली स्थित तालाब में बुधवार की शाम एक बाघ का शव पाया गया। दो बाघों की लड़ाई में बाघ की मौत हाेने का प्राथमिक अनुमान वनविभाग ने लगाया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया। 

उधर अमरावती जिले की वरूड़ और नांदगांव खंडेश्वर तहसील में बाघ और तेंदुआ नागरिकों को नजर आए, जिससे लोगों में दहशत फैली गई। घटना की जानकारी वनविभाग के दल को दे दी गई है। वनविभाग का दल क्षेत्र में गश्त लगा रहा है।