दुकान संचालक पर जानलेवा हमला -हफ्ता वसूली की माँग कर रहे थे

Deadly attack on shop operator - Weekend was demanding recovery
दुकान संचालक पर जानलेवा हमला -हफ्ता वसूली की माँग कर रहे थे
दुकान संचालक पर जानलेवा हमला -हफ्ता वसूली की माँग कर रहे थे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना में छाबड़ा अस्पताल के पास बदमाशों ने गुंडा टैक्स की माँग करते हुए जनरल स्टोर संचालक को घेरकर चाकू से आधा दर्जन से अधिक वार कर गंभीर रूप से  घायल कर दिया। हमले में घायल दुकान संचालक को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार शिवनगर निवासी शंकर लाल छत्तानी के पुत्र हितेश छत्तानी छाबड़ा अस्पताल के पास जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। कई दिनों से उन्हें दीपू, सोनू सोनकर, रिषी सोनकर परेशान कर हफ्ता वसूली की माँग कर रहे थे। दुकान संचालक ने रुपये देने से मना किया इस बात को लेकर बदमाशों ने देर रात उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। गाली देने से मना किया तो कर दी मारपीट- हनुमानताल थानांतर्गत भोला नगर निवासी संजय मराठा के साथ बच्चा ठाकुर एवं पप्पू ठाकुर ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब उसने गाली देने से मना किया तो बच्चा ने किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया।

Created On :   12 March 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story