- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला...
युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला थाना प्रभारी ने नहीं लिखी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती घायल घंसू आदिवासी निवासी ग्राम पटोरी थाना पवई ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह सुबह कुए में नहा रहा था तभी गांव के ही रहने वाले ज्ञानी आदिवासी ने धारदार कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं। मामले की शिकायत पवई पुलिस थाना में करने पर थाना प्रभारी के द्वारा शिकायत दर्ज करने के बजाए दवाई करवा कर आपसी राजीनामा करवाने की बात कही गई। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया। हमलावर साथ में दवा कराने के नाम पर भेजा गया जो घायल को जिला चिकित्सालय पन्ना में छोडक़र भाग गया। घायल युवक ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   11 Jun 2022 3:46 PM IST