फिल्म फाइनेंसर युसुफ लकड़ावाला आर्थर रोड जेल में था बंद

Death - Film financier Yusuf Lakdawala was lodged in Arthur Road jail
फिल्म फाइनेंसर युसुफ लकड़ावाला आर्थर रोड जेल में था बंद
हुई मौत फिल्म फाइनेंसर युसुफ लकड़ावाला आर्थर रोड जेल में था बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद जाने माने फिल्म फाइनेंसर युसुफ लकड़ावाला की मौत हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने लकड़ावाला को फर्जी कागजात के सहारे खंडाला में स्थित हैदराबाद के निजाम की 50 करोड़ रुपए की जमीन हड़पने के मामले से जुड़े मनी लांडरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया । 76 वर्षीय लकड़ावाला मुंबई की आर्थररोड जेल में बंद था। जेल अधिकारियों के मुताबिक लकड़ावाला को कैंसर था और उसे छह सितंबर को इलाज के लिए जेल परिसर में ही बने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उसे बुधवार को जेजे अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

मुंबई के एनएम जोशीमार्ग पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि गुरूवार दोपहर अस्पताल की ओर से लकड़ावाला की मौत की सूचना मिली। मामले में कुछ भी संदेहजनक नहीं है। पुलिस ने एडीआर दर्ज कर लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लकड़ावाला भवन निर्माता भी है साथ ही उस पर दाऊद गिरोह का नजदीकी होने के भी आरोप लगते रहे हैं। आरोप यह भी है कि वह दाऊद गिरोह के पैसों के लेनदेन से जुड़ा काम संभालता था लेकिन अदालत में कभी इन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लकड़ावाला के खिलाफ खंडाला की जमीन हड़पने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी मनी लांडरिंग का मामला दर्ज कर लकड़ावाला को गिरफ्तार किया था।   

 

Created On :   9 Sept 2021 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story