तालाब में डूबने से बालक की मौत

Death of a child due to drowning in a pond
तालाब में डूबने से बालक की मौत
सतना तालाब में डूबने से बालक की मौत

डिजिटल डेस्क,  सतना। कोठी में 10 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दुबेन टोला निवासी अनुकल्प पुत्र लवकुश द्विवेदी, रविवार सुबह तकरीबन 7 बजे नाश्ता करने के लिए बाजार आया और वापसी में हाथ-मुंह धोने तालाब पर चला गया। इसी दौरान पैर फिसलने से वह पानी में गिरकर डूब गया, उधर जब काफी देर तक बालक घर नहीं आया तो परिजन तलाश करने लगे। लगभग दो घंटे की खोजबीन के बाद जब कुछ लोग तालाब की तरफ गए तो मेड़ पर उसकी चप्पल पड़ी मिली, लिहाजा संदेह के आधार पर पुलिस की मदद से स्थानीय गोताखोरों को तालाब में उतारा गया, जिन्होंने कुछ देर में ही अनुकल्प को खोज निकाला। पानी से बाहर निकालकर तुरंत बालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। तब मर्ग कायम कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
 

Created On :   18 April 2022 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story