बाघों की आपसी लड़ाई में शावक की मौत- धमोखर रेंज की घटना

Death of a cubs in the tigers mutual battle - The event of the Dhomokar range
बाघों की आपसी लड़ाई में शावक की मौत- धमोखर रेंज की घटना
बाघों की आपसी लड़ाई में शावक की मौत- धमोखर रेंज की घटना

डिजिटल डेस्क शहडोल । बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के धमोखर रेंज में मृत बाघ का शव मिला है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले कुछ दिनों में यहां आधा दर्जन बाघों की मौत हो चुकी है । आज फिर यहां एक डेढ़ साल के बाघ शावक का शव बरामद किया गया है । पार्क के क्षेत्र संचालक मृदुल पाठक के अनुसार बाघ की मौत आपसी लड़ाई का परिणाम हो सकती है ।बहरहाल जो भी हो पार्क में पिछले कुछ दिनों से बाघों की जिस ढंग से मौतें हो रही हैं उसे देखते हुए सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि कहीं कालांतर में यह पार्क अपना गौरव ना खो दे ।
एक से डेढ़ वर्षीय शावक के गले में पंजे व घाव के निशान हैं। सूचना मिलने पर पार्क प्रबंधन की टीम शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ। हालांकि अधिकारियों का कहना है एक दिन पहले दो बाघों को लड़ते हुए देखा गया था। संभवत:आपसी संघर्ष में शावक की मौत हुई है।
                  क्षेत्र संचालक मृदुल पाठक ने बताया शनिवार सुबह धमोखर रेंज में गश्त कर थी। अजनहा नाला समीप खेतों के पास बाघ का मृत शव मिला। मृत मेल डेढ़ वर्षीय टाईगर टी-16 का शावक बताया जा रहा है। बाघ के गले में पंजे व गहरे घाव मिले हैं। समीप ही एक चीतल मरा हुआ पाया गया। प्रबंधन के मुताबिक इलाके में दो बाघों के बीच संघर्ष के चलते शाव की मौत हुई है। बहरहाल शावक का सैम्पल लेकर पीएम किया जा रहा था।
             बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले कुछ दिनों में यहां आधा दर्जन बाघों की मौत हो चुकी है । आज फिर यहां एक डेढ़ साल के बाघ शावक का शव बरामद किया गया है । पार्क के क्षेत्र संचालक मृदुल पाठक के अनुसार बाघ की मौत आपसी लड़ाई का परिणाम हो सकती है ।बहरहाल जो भी हो पार्क में पिछले कुछ दिनों से बाघों की जिस ढंग से मौतें हो रही हैं उसे देखते हुए सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि कहीं कालांतर में यह पार्क अपना गौरव ना खो दे ।

 

Created On :   31 March 2018 3:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story