- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल मालिक...
नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल मालिक समते चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज- दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के शिवाजी नगर इलाके में चल रहे अवैध अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टर और सुविधाओं के अभाव में एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अस्पताल के मालिक समेत चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में अस्पताल का मालिक डॉक्टर और उसके दो बेटों के साथ एक नर्स भी शामिल हैं। मामले में नागपुर के रहने वाले सोहेल हुसैन ने शिकायत की है। हुसैन ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी राबिया खान प्रसव के लिए शिवाजी नगर इलाके में स्थित अपने पिता के घर आईं थीं। उन्हें प्रसव पीड़ा के बाद रविवार रात आरएन मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मौजूद सिर्फ दसवीं तक पढ़ी नर्स सोलिहा खान की मदद से बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर मेहताब खान मौजूद था वह भी बीएएमएस था और प्रसूति के लिए प्रशिक्षित नहीं था। जन्म लेने के बाद बच्ची की तबीयत खराब होने लगी तो उसके इलाज के लिए भी अस्पताल में किसी तरह की सुविधा नहीं थी। अस्पताल में बच्ची को दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं थी और बच्ची के पिता ऑटो से उसे राजावाडी अस्पताल ले गए लेकिन दाखिल करने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद हुसैन ने मामले की शिकायत शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में की। सीनियर इंस्पेक्टर अर्जुन रजाने ने बताया कि मामले में चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अस्पताल के मैनेजर अल्ताफ खान और नर्स सोलिहा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची तो आरोपी डॉक्टर मेहताब खान छत से कूद कर फरार हो गया। इसके अलावा अस्पताल के मालिक डॉ जेड ए खान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल वह लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज करा रहा है। पुलिस के मुताबिक अल्ताफ और मेहताब अस्पताल के मालिक जेड ए खान के बेटे हैं। मेहताब ने उत्तर प्रदेश से बीएएमएस की डिग्री हासिल की है जबकि अल्ताफ अभी बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है।
Created On :   19 Dec 2022 9:52 PM IST