- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- संदिग्ध हालात में पक्षियों की मौत,...
संदिग्ध हालात में पक्षियों की मौत, विभाग कराएगा जांच
डिजिटल डेस्क शहडोल। जिले के रेलवे कॉलोनी इलाके में पक्षियों की लगातार मौत हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार बीते चार दिनों के भीतर ही करीब एक दर्जन पक्षियों की मौत हो चुकी है। पक्षियों का झुंड आसमान में उड़ता है और इसी दौरान कुछ पक्षी नीचे गिर जाते हैं। कुछ मृत पक्षी तो लोगों के घर में भी गिरे हैं। लोगों ने इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को भी दी है। लोगों ने बताया कि रेलवे कॉलोनी में प्रियदर्शिनी स्कूल के आसपास के क्षेत्र में पक्षियों की मौत हो रही है। सोमवार को भी यहां तीन पक्षी जमीन में गिरे मिले। लोगों ने पक्षियों को दफना दिया है। इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बीवीएस चौहान का कहना है कि सोमवार को ही यह सूचना उनको मिली है। ये हारिल प्रजाति के पक्षी हैं। संबंधित क्षेत्र में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। साथ ही सैंपल भी कलेक्ट किए जाएंगे। उनका कहना है कि आसपास कोई मोबाइल टॉवर या हाईटेंशन लाइन का रेडिएशन भी पक्षियों की मौत का कारण हो सकता है।
Created On :   22 Nov 2021 11:28 PM IST