नहीं थम रही मौतें, कोरोना संदिग्ध 9 मरीजों की मौत, 70 नए संक्रमित मिले

Deaths not stopping, Corona suspects 9 patients killed, 70 new infected found
नहीं थम रही मौतें, कोरोना संदिग्ध 9 मरीजों की मौत, 70 नए संक्रमित मिले
नहीं थम रही मौतें, कोरोना संदिग्ध 9 मरीजों की मौत, 70 नए संक्रमित मिले



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। संक्रमण की तेज रफ्तार भी लगातार बनी हुई है। सोमवार को जिले में 70 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना संक्रमण का उपचार करा रहे 9 लोगों ने दम तोड़ दिया है। पिछले 8 दिनों में मरने वालों का आंकड़ा दहाई से कम आया है। हालांकि जिला प्रशासन ने सोमवार को सरकारी आंकड़ों में कोरोना संक्रमण से केवल एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी दी है। जिले में तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच सोमवार को  आई रिपोर्ट में जिला अस्पताल के 30 नए संक्रमितों के अलावा जुन्नारदेव में 10 और सौंसर में 13 नए संक्रमित मिले हैं। जुन्नारदेव और सौंसर लगातार हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। 70 नए संक्रमितों में चौरई से 1, बिछुआ से 1, परासिया से 1, तामिया से 3, पांढुर्ना से 5, पिंडरई कला से 5, अमरवाड़ा से 1 संक्रमित शामिल है। सभी संक्रमितों के उपचार उनकी आयु और संक्रमण के स्तर के अनुसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
 8 का मोक्षधाम, 1 का कब्रिस्तान में प्रोटोकाल से अंतिम संस्कार-
सोमवार को लगभग 8 दिनों बाद मरने वालों का आंकड़ा 10 से नीचे आया है। कोरोना का उपचार करा रहे 9 लोगों की मौत सोमवार को हुई है जिनमें से 8 का अंतिम संस्कार परताला स्थित मोक्षधाम और 1 मृतक का अंतिम संस्कार काराबोह स्थित कब्रस्तान में कराया गया है। मृतकों में परासिया रोड एमपीईबी ऑफिस के पास रहने वाला एक 75 वर्षीय बुजूर्ग, पुराना छापा खाना का 35 वर्षीय व्यक्ति, सौंसर की एक 55 वर्षीय महिला, परासिया का 70 वर्षीय बुजूर्ग, छापाखाना की 70 वर्षीय महिला, पांढुर्ना का 63 वर्षीय बुजूर्ग, सौंसर की 68 वर्षीय महिला, थांवरी कला का 38 वर्षीय युवक, सहित एक अन्य व्यक्ति जिला अंतिम संस्कार कब्रस्तान में किया गया है शामिल हैं।

Created On :   5 April 2021 5:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story