नागपुरः भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित SIT का विकेंद्रीकरण

Decentralisation of SIT constituted for action against land Mafia
नागपुरः भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित SIT का विकेंद्रीकरण
नागपुरः भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित SIT का विकेंद्रीकरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर शहर में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) का विकेंद्रीकरण कर दिया गया है। SIT के पास प्रलंबित 923 अर्जियों को आगे की कार्रवाई के लिए परिमंडलीय पुलिस उपायुक्त के पास भेजा गया है। विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी है। कांग्रेस के सुनील केदार, राधाकृष्ण विखेपाटील, विजय वडेट्टीवार आदि सदस्यों के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि 923 शिकायतों में से 232 में फैसला हो चुका है। 32 अर्जियां दूसरे जिलों की थी संबंधित पुलिस अधिकारी को इसे सौंप दिया गया है। बाकी मामलों की जांच जारी है। 

फर्जी जाति प्रणाण पत्र पर नौकरी हासिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी 
फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले राज्य सरकार के 11 हजार 770 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को लेकर महाधिवक्ता से राय ली गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ऐसे कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की कार्यवाही जारी है। विधानसभा में पूछे गए सवाल के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी। भाजपा कि सीमाताई हिरे के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि जाति का दावा अवैध ठहराए जाने के बाद ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी में संरक्षण नहीं दिया जा सकता। 

नागपुर में वारदात के वक्त वर्दी में नहीं था सिपाही 
नागपुर में बंदूक की नोक पर महिला से बलात्कार का आरोपी सिपाही रवि जाधव वारदात के वक्त वर्दी में नहीं था। विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी। राकांपा के अजित पवार, जयंत पाटील, जितेंद्र आव्हाड के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सोनेगाव पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।
 

Created On :   27 March 2018 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story