पांच दिनों के लिए जैन मंदिरों को खोलने की मांग पर लें निर्णय

Decide on the demand to open Jain temples for five days
पांच दिनों के लिए जैन मंदिरों को खोलने की मांग पर लें निर्णय
पांच दिनों के लिए जैन मंदिरों को खोलने की मांग पर लें निर्णय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को जैन समुदाय के उस निवेदन पर निर्णय लेने को कहा है, जिसमें दिवाली के दौरान पांच दिनों के लिए जैन मंदिरों को खोलने की मांग की गई है। जिससे वे अपनी  विशेष पूजा कर सके। इस विषय पर आत्मकमल लब्धिश्वरजी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। जिसमें 13 से 17 नवंबर की बीच  सीमित समय के लिए मंदिर को भक्तों के लिए खोलने की मांग की गई है। जिससे वे पूजा कर सके। आवेदन में मंदिर खोलने की अनुमति न देने के निर्णय को भेदभाव पूर्ण बताया गया है। आवेदन में कहा गया है कि वे कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के सभी नियमों का पालन करने को तैयार है। 

गुरुवार को न्यायमूर्ति एस जे काथावाला की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बातों को सुनकर उस पर निर्णय लेने को कहा। खंडपीठ ने अब मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर 2020 को रखी है।

Created On :   5 Nov 2020 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story