मेडिकल के दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाओं पर 72 घंटों में फैसला लेंगे- देशमुख 

Decision on examinations of second and third year medical students in 72 hours - Deshmukh
मेडिकल के दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाओं पर 72 घंटों में फैसला लेंगे- देशमुख 
मेडिकल के दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाओं पर 72 घंटों में फैसला लेंगे- देशमुख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि हमारी विद्यार्थियों की जान जोखिम में डालकर परीक्षा आयोजित करने की मंशा नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल के दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा के आयोजन के बारे में 72 घंटों में फैसला ले लिया जाएगा। सोमवार को देशमुख ने नाशिक स्थित महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने मेडिकल के विभिन्न संकायों के विद्यार्थी प्रतिनिधि और सिनेट सदस्यों से चर्चा की। देशमुख ने कहा कि मेडिकल के दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा के बारे में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, नेशनल मेडिकल काउंसिल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और चिकित्सा शिक्षा विभाग से चर्चा करके 72 घंटों में फैसला ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेशनल मेडिकल काउंसिल ने अंतिम वर्ष के मेडिकल के सभी संकायों की परीक्षाएं समय पर आयोजित करने के निर्देश सभी राज्यों को दिए हैं। इसके अनुसार अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी। 

अस्पतालों के सेवा विस्तार की आवश्यकता

चिकित्सा शिक्षा मंत्री देशमुख ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालयों के  अस्पतालों के सेवा का विस्तार करने की आवश्यकता है। सोमवार को देशमुख ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए राज्य में कोरोना के प्रसार और उपाय योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों के जो अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। वहां पर अस्पताल के पास कोविड केयर सेंटर शुरू करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मरीजों के प्रबंधन करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के सौम्य और कमी लक्षण वाले मरीजों के उपचार के लिए मार्गदर्शक सूचना का पालन की जाए। 

Created On :   12 April 2021 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story