पहली से चौथी तक की कक्षाएं शुरु करने के लिए चरण बद्ध तरीके से होगा फैसला- गायकवाड

Decision will be taken in a phased manner to start classes from first to fourth classes - Gaekwad
पहली से चौथी तक की कक्षाएं शुरु करने के लिए चरण बद्ध तरीके से होगा फैसला- गायकवाड
पहली से चौथी तक की कक्षाएं शुरु करने के लिए चरण बद्ध तरीके से होगा फैसला- गायकवाड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि राज्य में कक्षा पहली से चौथी तक कक्षाएं शुरू करने के लिए चरण बद्ध तरीके से फैसला लिया जाएगा। प्रदेश के मुंबई मनपा क्षेत्र, ठाणे और नई मुंबई मनपा क्षेत्र को छोड़कर बाकी के हिस्सों में कक्षा 5 वीं से 8 वीं की कक्षाएं बुधवार को शुरू हो गई। गायकवाड ने पुणे के मुलशी तहसील के म्हालुंगी के जिला परिषद स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से स्कूल शुरू होने के बारे में बातचीत की। 

गायकवाड ने कहा कि स्कूलों को सैनिटाइजेशन और शिक्षकों की कोरोना जांच के बाद शुरू किया गया है। लेकिन जो बच्चे बीमार हैं अथवा उनके घर के व्यक्ति बीमार हैं। ऐसे बच्चों को अभिभावक स्कूल में न भेजे। इससे पहले गायकवाड ने पुणे मनपा क्षेत्र के दो निजी विद्यालय आपटे स्कूल और मॅार्डन स्कूल के अलावा मनपा के कक्षा 9 और 10 की कक्षाओं का भी मुआयना किया। गायकवाड ने कहा कि कोरोना संकट के कारण स्कूल जाने से वंचित बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिससे पढ़ाई से दूर रहने वाले बच्चों को वापस स्कूलों में लाया जाएगा। 

Created On :   27 Jan 2021 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story