आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत पर होगा फैसला

Decision will be taken on bail of accused former home minister Anil Deshmukh
आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत पर होगा फैसला
मनीलांड्रिंग मामला आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत पर होगा फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  बांबे हाईकोर्ट मंगलवार को मनी लांडरिग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर फैसला सुनाएगी। न्यायमूर्ति एनजे जमादार ने पिछले सप्ताह मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद देशमुख के जमानत आवेदन पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईकोर्ट में शीघ्रता से इस मामले की सुनवाई शुरु हुई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने देशमुख को इस मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया था। 11 माह से जेल में बंद देशमुख फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है। देशमुख ने सेहत ठीक न होने के आधार पर कोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया है। देशमुख ने जमानत आवेदन में दावा किया है कि ईडी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इसके अलावा इस मामले की जांच पूरी हो गई है। वहीं ईडी ने देशमुख के जमानत आवेदन का कड़ा विरोध किया है। 


 

Created On :   3 Oct 2022 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story