- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- गहरा नाला उफान पर, नागपुर-छिंदवाड़ा...
गहरा नाला उफान पर, नागपुर-छिंदवाड़ा का सड़क संपर्क टूटा

By - Bhaskar Hindi |17 Aug 2021 4:44 PM IST
24 घंटे में भारी बारिश का यलो अलर्ट गहरा नाला उफान पर, नागपुर-छिंदवाड़ा का सड़क संपर्क टूटा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में मंगलवार को गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने 24 घंटे में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हैं। दोपहर बाद जिले में हुई एक घंटे की तेज बारिश से छोटे नदी-नाले उफान पर आ गए। वहीं नागपुर मार्ग पर रामाकोना स्थित गहरानाला 5.30 बजे से उफान पर आ गया, जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब डेढ़ घंटे तक नागपुर-छिंदवाड़ा सड़क संपर्क टूटा रहा। शाम 7 बजे मार्ग प्रारंभ हुआ।
वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 19 से 22 अगस्त तक बादलों की आवाजाही बनी रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। जिले में एक जून से अब तक 558.9 मिमी. औसत बारिश दर्ज की गई है।
Created On :   17 Aug 2021 10:14 PM IST
Tags
Next Story