- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दीपाली चव्हाण आत्महत्या :...
दीपाली चव्हाण आत्महत्या : शिवकुमार-रेड्डी को बर्खास्त कर विभागीय जांच करवाने फडणवीस ने सीएम को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती के मेलघाट बाघ अभयारण्य परियोजना के हरिसाल की वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। उन्होंने मामले की जांच के लिए महिला आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की है। साथ ही मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए विशेष सरकारी वकील के रूप में उज्जवल को नियुक्त करने का आग्रह किया है।
फडणवीस ने मामले में आरोपी व चिखलदरा के गुगामल वन्यजीव विभाग के निलंबित उप वनसंरक्षक विनोद शिवकुमार और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनसंरक्षक तथा मेलघाट के क्षेत्र निलंबित निदेशक एम एस रेड्डी को बर्खास्त करके उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने की मांग की है। रेड्डी को इस मामले में सह आरोपी बनाने की भी मांग की है। फडणवीस ने कहा कि मामले में फौजदारी कार्रवाई शुरू होने के चलते विभागीय जांच करना आवश्यक था लेकिन आरोपियों को बचाने के लिए अंतर्गत जांच समिति का गठन किया गया है। आखिर राज्य सरकार किसी भी मामले के आरोपियों को क्यों बचाना चाहती है? फडणवीस ने कहा कि सरकारी सेवा में कार्यरत महिला अधिकारी को वरिष्ठों द्वारा उत्पीड़न करने के कारण आत्महत्या करना पड़े, यह प्रगतिशील महाराष्ट्र के लिए अशोभनीय घटना है।
इससे पहले बीते 25 मार्च को दीपाली ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में शिवकुमार पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे।दीपाली ने लिखा था कि शिवकुमार के खिलाफ की गई शिकायत पर रेड्डी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच बुधवार को राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी कर रेड्टी से आठ दिनों में जवाब मांगा है।
Created On :   2 April 2021 7:19 PM IST