नागपुर के प्रादेशिक विभागीय जांच अधिकारी बनीं दीपाली मोतीयले

Deepali Motiyale became Regional Departmental Investigation Officer of Nagpur
नागपुर के प्रादेशिक विभागीय जांच अधिकारी बनीं दीपाली मोतीयले
नियुक्ति नागपुर के प्रादेशिक विभागीय जांच अधिकारी बनीं दीपाली मोतीयले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के प्रादेशिक विभागीय जांच अधिकारी पद पर अतिरिक्त जिलाधिकारी दीपाली मोतीयले की नियुक्ति की गई है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है। इसके अनुसार दीपाली की नियुक्ति तीन सालों के लिए की गई है। मगर उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले किसी भी समय प्रशासनिक कारणों के चलते उन्हें वापस बुलाकर मूल विभाग में भेजने का अधिकार सरकार के पास रहेगा। वहीं तीन साल की अवधि पूरी होने से पहले दीपाली को अपने मूल विभाग में वापस जाना होगा तो उन्हें कम से कम तीन महीने पहले नोटिस देना आवश्यक रहेगा। सरकार ने राजस्व विभाग से दीपाली को तत्काल कार्यमुक्त करने को कहा है। वह जिस दिन से नागपुर के प्रादेशिक जांच अधिकारी पद का प्रभार संभालेंगी उस दिन से उनकी इस पद की सेवा प्रारंभ मानी जाएगी। 


 

Created On :   2 Dec 2022 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story