देहरादून : नागपुर CISF सब इंस्पेक्टर की कार खाई में गिरी, परिवार सहित 6 की मौत

Dehradun : CISF Sub inspectors car collapses, family died including 6
देहरादून : नागपुर CISF सब इंस्पेक्टर की कार खाई में गिरी, परिवार सहित 6 की मौत
देहरादून : नागपुर CISF सब इंस्पेक्टर की कार खाई में गिरी, परिवार सहित 6 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  संतरानगरी के डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी आई एस एफ) में पदस्थ सब इंस्पेक्टर पवन नेगी की कार खाई में गिरने से परिवार सहित मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सब इंस्पेक्टर देहरादून के त्यूणी बाजार जाते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार नागपुर विमानतल पर सब इंस्पेक्टर नेगी करीब ढाई साल से पदस्थ थे। पिछले दिनों ही वही छुट्टियों पर अपने घर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर  देहरादून जिले में बानकर-त्यूणी मार्ग पर एक 500 गहरी खाई में जा गिरी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना में कार चला रहे सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर पवन नेगी (32) पुत्र तेग सिंह, पत्नी रश्मि नेगी(26), चार वर्षीय पुत्री इशिका, बहन सुमन तोमर (33), पांच वर्षीय भांजा आरव तोमर निवासी गास्की जौनसार, बुआ मूर्ति देवी (72) निवासी ग्राम सैंज तहसील जुब्बल जिला शिमला (हिमाचल) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे का कारण पता नहीं चल सका। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने 6 शवों को निकाले जाने की पुष्टि की। इधर घटना खबर मिलने से सीआईएसएफ के स्टॉफ ओर विमानतल कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

Created On :   18 Jun 2019 2:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story