KBC के सवाल को लेकर अमिताभ बच्चन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, हिंदू भावनाएं आहत करने का आरोप

Demand for action against Amitabh on KBCs question, Allegation of hurting Hindu sentiments
KBC के सवाल को लेकर अमिताभ बच्चन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, हिंदू भावनाएं आहत करने का आरोप
KBC के सवाल को लेकर अमिताभ बच्चन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, हिंदू भावनाएं आहत करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी रियलिटी शो "कौन बनेगा करोड़पति’ में एंकर अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए एक सवाल पर भाजपा विधायक अभिमन्यू पवार ने आपत्ति जताते हुए बच्चन और शो के निर्माता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। लातूर जिले के औसा से भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने लातूर के पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के पास की गई शिकायत में कहा कि शुक्रवार को विशेष कड़ी ‘करमवीर’ के दौरान पूछे गए एक प्रश्न को लेकर बच्चन और ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन’ के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

पवार ने पुलिस अधिकारी को सौंपे गए दो पृष्ठीय पत्र की प्रति पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि हिंदुओं को अपमानित करने और सौहार्द के साथ रह रहे हिंदुओं एवं बौद्ध अनुयायियों के बीच मनमुटाव पैदा करने की कोशिश की गई।कार्यक्रम की इस कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन और अभिनेता अनूप सोनी हॉट सीट पर बच्चन के सामने बैठे थे।

इस दौरान बच्चन ने छह लाख 40 हजार रुपए के लिए प्रश्न पूछा था कि 25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?। इसके लिए चार विकल्प दिए गए- (क) विष्णु पुराण (ख) भगवत गीता (ग) ऋग्वेद (घ) मनु स्मृति। पवारनेकहा, ‘‘सभी चार विकल्प हिंदू धर्म से संबंधित थे। यह स्पष्ट है कि इस प्रश्न का उद्देश्य हिंदुओं की भावनाएं आहत करना था।’’ उन्होंने कहा-यह प्रश्न संदेश देता है कि हिंदू धर्म ग्रंथ जलाने के लिए बने हैं और इससे हिंदुओं एवं बौद्ध धर्म के अनुयायियों के बीच शत्रुता पैदा होती है।इस प्रश्न को लेकर केबीसी की सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हो रही है।

 

Created On :   3 Nov 2020 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story