मुंबई पुलिस आयुक्त को जबरन छुट्टी पर भेजने की मांग

Demand for forcibly sending on leave to Mumbai Police Commissioner
मुंबई पुलिस आयुक्त को जबरन छुट्टी पर भेजने की मांग
मुंबई पुलिस आयुक्त को जबरन छुट्टी पर भेजने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खत लिखकर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के 50 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। साथ ही दिशा सालियान की आत्महत्या के 50 दिन बाद पुलिस ने लोगों से अपील की कि इस संबंध में कोई जानकारी हो तो साझा करें। ऐसे इन दोनों मामलों की छानबीन करने वाले अधिकारियों के साथ मुंबई पुलिस आयुक्त की भूमिका लापरवाही भारी लग रही है। आम लोगों लगता है कि इस मामले में जानबूझकर सबूत नष्ट किए जा रहे हैं। भातखलकर के मुताबिक राज्य सरकार कुछ छुपाना नहीं चाहती यह साबित करने के लिए इस मामले की जांच खास मुकाम पर पहुंचने तक मुंबई पुलिस आयुक्त को जबरन छुट्टी पर भेज दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने लिखा है कि अगर इस मामले में उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो मामले में शामिल सभी लोगों के आईपीएस अधिकारी होने के चलते वे केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी इसी तरह की मांग करेंगे।  
 

Created On :   7 Aug 2020 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story