ओटीटी पर नियंत्रण की मांग हुई पूरी, सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में उठाया था मसला 

Demand fulfill on control over OTT, MP Manoj Kotak raised the issue in Lok Sabha
ओटीटी पर नियंत्रण की मांग हुई पूरी, सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में उठाया था मसला 
ओटीटी पर नियंत्रण की मांग हुई पूरी, सांसद मनोज कोटक ने लोकसभा में उठाया था मसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओटीटी पर प्रसारित होने वाले वेब सिरीज पर नियंत्रण के संसद में कानून बनाने की मांग करने वाले भाजपा सांसद मनोज कोटक ने इस संबध में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर के एलान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वेब सिरीज में हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली साम्रगी प्रसारित किए जाने के बाद मैंने न सिर्फ इस मसले को लोकसभा में उठाया, बल्कि सूचना प्रसारण मंत्री जावडेकर को पत्र लिखा और उनसे मुलाकात भी की। 

उत्तर पूर्व मुंबई से सांसद कोटक ने कहा कि यह जनता की मांग थी कि इस पर सरकार नियंत्रण रखे। ओटीटी पर कुछ भी दिखाया जा रहा है। यह माध्यम पूरी तरह बेलगाम हो गया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी तरह का कोई बंधन नहीं है। इसलिए तमाम आपत्तिजनक सामाग्रियां बिना किसी रोक टोक के दिखाई जाती हैं। पर अब उन्हें सेल्फ रेगुलेशन करना होगा और नियमों को न मानने पर सरकार के पास प्रसारण पर पांबदी का अधिकार होगा। कोटक ने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर नाजायज फायदा उठाया जा रहा था।

वेब सिरीज अत्यधिक हिंसा, अश्लीलता व नशे को बढ़ावा देने वाले दृश्यों से पटे पड़े हैं। इसका युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों की भावनाओं का ख्याल करते हुए यह कदम उठाया है। इसके लिए मैं केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री जावडेकर को विशेष धन्यवाद देता हूं। 

Created On :   25 Feb 2021 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story