प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की मांग, मराठा युवकों को मिले नियुक्ति पत्र

Demand of the state BJP president, Maratha youths should get appointment letters
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की मांग, मराठा युवकों को मिले नियुक्ति पत्र
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की मांग, मराठा युवकों को मिले नियुक्ति पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने राज्य सरकार से सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पास हुए मराठा समाज के अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति पत्र देने की मांग की है। पाटील ने कहा कि मैं भाजपा सरकार में आठ विभागों का पांच साल तक मंत्री रहा हूं। इसलिए सरकार मुझे न सिखाए कि नियुक्ति पत्र जारी करने में कितना समय लगता है। शुक्रवार को पाटील कोल्हापुर में मराठा आरक्षण के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित सांकेतिक अनशन में शामिल हुए। पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि मैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नहीं बल्कि राज्य के सामान्य नागरिक के नाते अनशन में शामिल हुआ हूं। पाटील ने कहा कि सरकार मराठा आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट में तुरंत पुर्नविचार याचिका दाखिल करे। पाटील ने कहा कि 102 वें संविधान संशोधन के बारे में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि 102 वें संविधान संशोधन के बावजूद प्रदेश में किसी जाति को पिछड़ा घोषित करने का अधिकार राज्य सरकार को है। लेकिन इसके लिए सरकार को पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करना पड़ेगा। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द पिछड़ा वर्ग आयोग गठित करना चाहिए। पाटील ने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद उदयनराजे भोसले और राज्यसभा सांसद छात्रपति संभाजी राजे सहित कोई और नेतृत्व करेगा तो हम उनके पीछे खड़े रहेंगे। 

Created On :   28 May 2021 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story