- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- वैनगंगा नदी पर बैरेज और इसकी...
वैनगंगा नदी पर बैरेज और इसकी उपनदियों पर छोटे बांध बनाने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गड़चिरोली-चिमुर से भाजपा सांसद अशोक नेते ने मंगलवार को लोकसभा में वैनगंगा नदी पर वडसा-कुरुड के निकट बैरेज और इसकी उप नदियों में सिंचाई के लिए छोटे बांध बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल जिले के किसान सिंचाई की सुविधा से वंचित है। क्षेत्र में सालभर बहने वाली वैनगंगा नदी पर बैरेज और इसकी उपनदियों में छोटे बांध बनाए जाने से क्षेत्र के किसान समृद्ध बन सकते है। इसलिए सरकार इस दिशा में आवश्यक पहल करें। सांसद नेते ने सरकार का इस मुद्दे की ओर भी ध्यान आकर्षित किया कि यह क्षेत्र अविकसित होने के कारण यहां नक्सलवाद पनप रहा है। लिहाजा जिले का स र्वांगिण विकास करके लोगों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सतत प्रयास की जररुत है। इससे यहां की नक्सलवाद की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है
Created On :   11 Feb 2020 8:34 PM IST