शैक्षणिक वर्ष समाप्त कर उठी स्कूलों को छुट्टी देने की मांग 

Demand to give leave to schools after ending the academic year
शैक्षणिक वर्ष समाप्त कर उठी स्कूलों को छुट्टी देने की मांग 
शैक्षणिक वर्ष समाप्त कर उठी स्कूलों को छुट्टी देने की मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा शिक्षक आघाड़ी ने राज्य में ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा को बंद करते हुए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 को समाप्त कर 14 जून तक स्कूलों को छुट्टी देने की मांग की है। भाजपा शिक्षक आघाड़ी के प्रदेश सहसंयोजक अनिल बोरनारे ने इस संबंध में प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड को पत्र लिखा है। जिसमें बोरनारे ने कहा है कि स्कूलों में शिक्षक फिलहाल विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार करने का काम कर रहे हैं। 1 मई तक अधिकांश स्कूलों में रिजल्ट बनाने का काम पूरा हो जाएगा। इससे स्कूलों को 2 मई से 14 जून तक छुट्टी घोषित की जाए। बोरनारे ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल अप्रैल से शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षा शुरू की थी। कई शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना से निपटने के कामों में लगाई गई थी। इस कारण उन शिक्षकों को मई महीने की छुट्टी नहीं मिल पाई थी।

पहले शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा का कोई अनुभव नहीं था। इसके वे बावजूद लगातार 13 महीने से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षा न ले सकने वाले विद्यार्थियों को उनके बस्तियों में जाकर शिक्षकों ने ऑफलाइन पढ़ाया। लगातार कम्प्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर काम करने से कई शिक्षक दृष्टिदोष की बीमारी से ग्रसित हुए हैं। विद्यार्थी भी अब ऑनलाइन शिक्षा से उब गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के चलते राज्य बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। जबकि कक्षा पहली से नौवीं तथा ग्याहरवीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। 

Created On :   25 April 2021 12:19 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story