- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आशा सहयोगनी रूकमणी को सुरक्षा दिये...
आशा सहयोगनी रूकमणी को सुरक्षा दिये जाने मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगनी संघ द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा आधिकारी को ज्ञापन सौपकर आशा सहयोगनी रूकमणी प्रजापति ग्राम पंचायत नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ तहसील अजयगढ को कार्य क्षेत्र में सुरक्षा दिये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपे गये है ज्ञापन में बताया गया है कि रूकमाणी प्रजापति के साथ दिनांक १७ अगस्त २०२२ को जाति सूचक शब्दो के साथ उनके निर्माण कार्य को तोडफ़ोडकर करते हुये गांव में न रहने की धमकी सहित जान से मारने की धमकी संबंधी घटना घटित हुई थी जिस पर धरमपुर थाने में प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके बाद उसे तथा उसके परिवार को धमकी दी जा रही है तथा वह असुरक्षित है उसे देखते हुये आशा सहयोगनी रूकमणी तथा उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो इस संबध में कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में लक्ष्मी कौरव प्रदेश अध्यक्ष, नजमा बानो जिलाध्यक्ष, किरण सोनी, प्रभा सिंह, आशा कोल, ममता, ऊषा, चंदा, प्रीति, धमपटिया, रूकमणि, मिथलेश शामिल रहीं।
Created On :   27 Aug 2022 5:05 PM IST