अजंता-एलोरा में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की मांग, इस सांसद ने कहा - जिंदगी में एक बार जरूर जाएं वहां

Demand to increase basic facilities in Ajanta-Ellora, this MP said - every body should go there once in life
अजंता-एलोरा में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की मांग, इस सांसद ने कहा - जिंदगी में एक बार जरूर जाएं वहां
अजंता-एलोरा में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की मांग, इस सांसद ने कहा - जिंदगी में एक बार जरूर जाएं वहां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद डॉ भागवत कराड़ ने विश्व प्रसिद्ध अजंता और एलोरा की गुफाओं तक ज्यादा-से-ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वहां बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने और देश व विदेश के बौद्ध स्थानों से औरंगाबाद शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि अजंता-एलोरा में साउंड और लाइट शो की व्यवस्था और रोपवे व हेलीपैड का निर्माण होता है, तो इससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या प्रभावी वृद्धि होगी। अभी यहां प्रति वर्ष 24 लाख पर्यटक आते हैं। डॉ कराड़ ने यह मसला सोमवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होंने संसद में अपने साथी सदस्यों से आग्रह किया कि वे जिंदगी में कम-से-कम एक बार एलोरा और अजंता की गुफाएं देखने जरूर आएं। इस आग्रह पर सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें शुभकामनाएं दी। 

भाजपा सांसद ने बताया कि अजंता की गुफाएं लगभग ढाई हजार साल, तो एलोरा की गुफाएं लगभग दो हजार साल पुरानी है। यूनेस्को ने वर्ष 1983 में अपने वैश्विक सर्वेंक्षण में भारत के सिर्फ चार पर्यटक स्थलों को चुना था। इनमें अजंता, एलोरा की गुफाएं, ताजमहल और आगरा का किला भी शामिल था। अजंता गुफाओं में बौद्ध धर्म के विविध रूप, सभागृह, प्रार्थना गृह, संस्कृति, निवास व्यवस्था आदि का चित्रण दीवारों पर और छतों पर चित्रों में दिखाया गया है। एलोरा में कुल 34 गुफाएं हैं।
 

Created On :   22 March 2021 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story