सभी सीटों पर चुनाव स्थगित करें, राज्य चुनाव आयुक्त से मिले भाजपा नेता  

Demand to Postpone elections on all seats, BJP leaders meet State Election Commissioner
सभी सीटों पर चुनाव स्थगित करें, राज्य चुनाव आयुक्त से मिले भाजपा नेता  
मांग सभी सीटों पर चुनाव स्थगित करें, राज्य चुनाव आयुक्त से मिले भाजपा नेता  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भंडारा और गोंदिया जिला परिषदों और उसके तहत आने वाली 15 पंचायत समितियों और 106 नगर पंचायतों के चुनाव के दौरान ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित सीटों को छोड़कर बाकी सीटों के लिए मतदान करने के चुनाव आयोग के फैसले से भाजपा खुश नहीं है। भाजपा नेताओं का दावा है कि इससे कई तरह के गंभीर पेंच खड़े हो जाएंगे इसलिए राज्य चुनाव आयोग को फिलहाल के लिए चुनाव स्थिगित कर देना चाहिए। बुधवार को भाजपा विधायक आशीष शेलार, तमिल शेल्वन और विधान परिषद सदस्य राजहंस सिंह ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान से मुलाकात की और अपनी मांग उनके सामने रखी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने राज्य चुनाव आयोग से चुनाव रद्द करने की मांग करते हुए ज्ञापन भेजा था जिसके बाद भाजपा नेताओं ने शेलार की अगुआई में मदान से मुलाकात कर उन्हें पार्टी की ओर से ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने कहा कि ओबीसी समाज के लिए आरक्षित जगह रिक्त रखकर चुनाव कराने पर असंतुलन पैदा हो जाएगा। जिससे सामाजिक, राजनीतिक और संवैधानिक मुश्किलें खड़ी होंगी। इस फैसले से 27 फीसदी पद रिक्त रहेंगे और यहां के मतदाता भी मतदान के अधिकार से वंचित रहेंगे। कुछ लोगों को मतदान का अधिकार मिलना और दूसरों को इससे वंचित रखना संविधान द्वारा दिए गए समानता के अधिकार का उल्लंघन है। चुनाव के बाद स्थानीय स्वराज संस्थाओं के 73 चुनाव क्षेत्रों के प्रतिनिधि ही संस्था के प्रमुख का चुनाव करेंगे। इससे चुनावी वैधता पर सवाल खड़े होंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि ओबीसी आरक्षण पर फैसला कब होगा यह तय नहीं है तो क्या ऐसे में ओबीसी सीटों पर चुनाव अनिश्चित काल तक स्थगित रखे जाएंगे और लोगों को उनके प्रतिनिधि चुनने के अधिकार से वंचित रखा जाएगा। 
 

Created On :   8 Dec 2021 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story