- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया-चांदाफोर्ट पैसेंजर ट्रेन...
गोंदिया-चांदाफोर्ट पैसेंजर ट्रेन फिर शुरू करने की मांग
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया-चांदाफोर्ट एवं चांदाफोर्ट-गोंदिया लोहमार्ग पर पुन: पैसेंजर ट्रेन शुरु करने की मांग शहर में की जा रही है। इसे लेकर दपूमरे गोंदिया स्टेशन रेल सलाहकार समिति सदस्य इंजि. जसपालसिंह चावला, लक्ष्मण लधानी, भेरुमल गोपलानी, स्मिता शरणागत ने मंडल रेल प्रबंधक नागपुर विभाग को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शहरवासयों तथा व्यापारियों ने कोरोना काल से बंद इस पैसेंजर ट्रेन को पुन: शुरु कराने की मांग को लेकर रेलवे सलाहकार समिति को अवगत कराया था। इस ट्रेन के शुरु होने से यात्रियों को असुविधा से निजात मिलने के साथ ही व्यापार व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में बस सेवा एवं ट्रेन सेवा बंद है। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए यात्रियों के हित में उपरोक्त ट्रेन को जल्द से जल्द शुरु किया जाए। ऐसी मांग की जा रही है।
Created On :   7 Dec 2021 7:53 PM IST