- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सरकारी नजूल भूमि में आवास के...
सरकारी नजूल भूमि में आवास के निर्माण को रोकने की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के वियोगी हरि वार्ड क्रमांक ०९ के वाशिंदों द्वारा नगर पालिका पन्ना में शिकायत करते हुये जानकारी दी गई हेै कि अनावेदक विशाली प्रजापति जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना से नगर पालिका द्वारा आवास स्वीकृत किया गया है। उसके द्वारा आवास का निर्माण कार्य नजूल सर्वे सीट एल.ई-२/१ भूखण्ड क्रमांक १५४ पर मकान बनाया जा रहा है जबकि आवास के लिये जो भवन प्रमाण-पत्र लगाया गया है उस पर आवास नहीं बनाया जा रहा है। शिकायकर्ताओं ने कहा कि नजूल की जिस भूमि पर अनावेदक मकान बना रहा है वह वार्ड के कुम्हारन टोला स्थित माता के मंदिर के ठीक सामने सार्वजनिक भूमि है तथा स्थान का उपयोग धर्मिक कार्यक्रम के आयोजन कीर्तन, कन्या भोज के लिये किया जाता है। शिकायतकर्ताओं द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की है।
Created On :   9 Jun 2022 4:37 PM IST