दाऊद के नाम पर महिला से एक करोड रुपए का हफ्ता मांगनेवाला गिरफ्तार

demanding corer rupee from woman on name of Dawood, arrested
दाऊद के नाम पर महिला से एक करोड रुपए का हफ्ता मांगनेवाला गिरफ्तार
दाऊद के नाम पर महिला से एक करोड रुपए का हफ्ता मांगनेवाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी देकर महिला से एक करोड़ रुपए हफ्ता मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसका डी कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। उसने बस जल्द पैसे कमाने की लालच में महिला को फोन कर धमकाया था। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम हरीश कुमार यादव, उम्र 30 साल है। 

महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत

यादव दिल्ली के नागलोई इलाके का रहने वाला है। दरअसल शबनम शेख नाम की जिस महिला को धमकी मिली थी, वह कपड़ों का व्यवसाय करती है। इसके अलावा वह हेल्प केयर फाउंडेशन नाम की एक स्वयंसेवी संस्था चलाती है। इसी साल 30 नवंबर को उन्होंने खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। शबनम ने पुलिस को बताया था कि एक शख्स ने उन्हें फोन कर माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और फहीम मचमच के नाम पर धमकी दी और एक करोड़ रुपए  का हफ्ता मांगा। आरोपी ने दावा किया था कि वह कराची से बोल रहा है और उसका नाम उस्मान चौधरी है। लेकिन मामले की छानबीन में जुटी क्राइम ब्रांच ने धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए नंबर के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। 

सलमान खान के बॉडीगार्ड पर लगाए थे आरोप

इससे पहले शबनम ने सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ यह कहते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि बिग-बास कंटेस्टेंट जुबेर खान की मदद करने के चलते उन्हें धमकी दी गई। हालांकि बाद में शबनम ने दावा किया था जुबेर ने उनसे झूठ बोला था। अधिकारी ने बताया कि इसी विवाद के बाद महिला का नाम आरोपी को पता चला, इसके बाद स्वयंसेवी संस्था के वेबसाइट से फोन नंबर हासिल कर महिला को हफ्ते के लिए फोन किया गया। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि महिला से इसी तरह एक और शख्स ने भी फोन कर हफ्ता मांगा था। 

Created On :   19 Dec 2017 9:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story