नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया स्त्री शक्ति का बखान

Demonstrated female power through street play
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया स्त्री शक्ति का बखान
जागृति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया स्त्री शक्ति का बखान

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोलीुो। स्थानीय महात्मा गांधी कला, विज्ञान व स्व. न.पं. वाणिज्य महाविद्यालय आरमोरी के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग और महिला विकास व सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. लालसिंग खालसा के मार्गदर्शन में  शिवमंदिर, ताडूरवार नगर में नुक्कड़ नाटक से स्त्री शक्ति को उजागर किया। इस समय रासेयो पथनाट्य टीम में शामिल होकर महिलाओं पर होनेवाले लैंगिक, शारीरिक, भावनिक, शोषित, पारिवारिक, हिंसा, छेड़छाड़, एसिड हमला जैसे विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जनजागृति की गई। इस नुक्कड़ नाटक में सूरज चौधरी के नेतृत्व में ट्विंकल राऊत, प्रणय बागडे, संचित जुआरे, वैष्णवी टिचकुले, धनपाल वैद्य, ब्राजल गडपायले शामिल हुए थे। सफलतार्थ रोसेया प्रमुख प्रा. सतेंद्र सोनटक्के, प्रा. डा. सीमा नागदेवे, प्रा. डा. गजेंद्र कढव, उपप्राचार्य डा. चंद्रकांत डोर्लीकर, महिला विकास व सुरक्षा समिति प्रमुख प्रा. सुनंदा कुमरे ने सहयोग किया।

Created On :   14 Oct 2021 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story