जामिया और अलीगढ़ युनिवर्सिटी के छात्रों की हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

Demonstration against violence by Jamia and Aligarh University students
जामिया और अलीगढ़ युनिवर्सिटी के छात्रों की हिंसा के विरोध में प्रदर्शन
जामिया और अलीगढ़ युनिवर्सिटी के छात्रों की हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के साथ हुई पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ सोमवार को मुंबई में भी विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किए। टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टिस) और मुंबई युनिवर्सिटी के सैकड़ों विद्यार्थियों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कैंपस में हुई कार्रवाई का विरोध किया। विद्यार्थियों के अलावा कई और लोगों ने भी इन प्रदर्शनों में हिस्सा लिया।

मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस के विद्यार्थियों ने सोमवार को क्लास और फील्डवर्क का बहिष्कार कर दिया। करीब 200 विद्यार्थियों ने टिस कैंपस से बाबा साहेब उद्यान तक करीब पांच किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला। शांतिपूर्ण तरीके से किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भी एहतियातन इन रास्तों से ट्रैफिक की दिशा बदल दी थी।

टिस के विद्यार्थियों के साथ-साथ कई दूसरे संगठन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री, अमित शाह और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे। टिस के अलावा कालीना स्थित मुंबई विश्वविद्यालय के गेट पर भी सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किए। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी और उत्तर पूर्व के राज्यों में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है वे उसका विरोध कर रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी और महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी, अभिनेता सुशांत सिंह समेत दूसरे संगठनों से जुड़े कई लोग मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई और आम आदमी पार्टी से जुड़े विद्यार्थी इस प्रदर्शन के दौरान नजर आए। प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर रखे थे।

Created On :   16 Dec 2019 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story