- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कलेक्ट्रेट सहित 13 तहसीलों में काला...
कलेक्ट्रेट सहित 13 तहसीलों में काला फीता लगा पटवारियों का प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला प्रशासन में कार्यरत पटवारी और मंडल अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट व जिले की सभी 13 तहसील कार्यालयों में काला फीता लगाकर प्रदर्शन किया। 3 फरवरी को सामूहिक अवकाश लेकर मूक प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। विदर्भ पटवारी संघ व मंडल अधिकारी संघ अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से जिला प्रशासन को निवेदन देकर मांगें पूरी करने की मांग कर रहा है। उचित प्रतिसाद नहीं मिलने से नाराज विदर्भ पटवारी संघ व मंडल अधिकारी संघ ने 14 जनवरी को जिलाधीश को निवेदन देकर 15 दिन में मांगे पूरी नहीं होने पर चरणबध्द तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। 30 जनवरी को काला फीता लगाकर प्रदर्शन, 3 फरवरी को सामूहिक अवकाश लेकर मूक प्रदर्शन व 7 फरवरी को संविधान चौक से जिलाधीश कार्यालय तक मोर्चा ले जाने की चेतावनी दी थी। जिला प्रशासन की तरफ से अब तक मांगें पूरी नहीं हुई है। विदर्भ पटवारी संघ व मंडल अधिकारी संघ ने आज जिला मुख्यालय में काला फीता लगाकर सुबह 11 से 12 बजे तक प्रदर्शन किया।
जिला मुख्यालय में तहसील कार्यालय के सामने संघ के हरीश्चंद्र मलिये व राजेश देठे के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। जिले की अन्य 13 तहसीलों में संघ के पदाधिकारियों ने सुबह 11 से 12 (एक घंटा) प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अनिल ब्रम्हे, सुभाष शिंदे, दुर्गेश टेताम, राजेश चुटे, विजय मर्जिवे आदि शामिल थे। जिले में 400 से ज्यादा पटवारी व 80 से ज्यादा मंडल अधिकारी है। मंडल अधिकारी संघ के हरीश्चंद्र मलिये ने कहा कि सातवें वेतन आयोग, नए लैपटाप, प्रिंटर, रिक्त पद भरने आदि की मांग पूरी नहीं होने पर 3 फरवरी व 7 फरवरी को सामूहिक अवकाश लेकर जिले की सभी तहसीलों में प्रदर्शन किया जाएगा।
Created On :   30 Jan 2020 6:34 PM IST