- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पौनार में मिला डेंगू पॉजीटिव मरीज,...
पौनार में मिला डेंगू पॉजीटिव मरीज, स्वास्थ्य अमले ने गांव में किया सर्वे

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। एक तरफ नोवेल कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरती जा रही है। कोरोना को लेकर लोग भयभीत है और सरकार एहतियात के लिए कदम उठा रही है। इसी बीच जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक के पौनार गांव में एक डेंगू पॉजीटिव मरीज पाया गया है। यहां एक आठ साल के बच्चे में डेंगू के लक्षण मिले है। शुक्रवार को ब्लड जांच के बाद चिकित्सकों ने भी डेंगू की पुष्टि की है। एहतियात के तौर पर चिकित्सकों ने बच्चे को पीआईसीयू में भर्ती कराया है। प्राथमिक जांच के बाद बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं शनिवार को मलेरिया विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर लगभग सभी घरों का सर्वे किया है।
गौरतलब है कि पौनार सांसद का गोद ग्राम है। जहां इन दिनों एडीज मच्छर की मौजूदगी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पौनार निवासी आठ वर्षीय बच्चे को बुखार और शरीर में लाल चकते की समस्या थी। शुक्रवार को बच्चे के ब्लड की जांच की गई। जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे ने बताया कि बच्चे को इलाज दिया जा रहा है। इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य है। एहतियात के तौर पर उसे अभी यूनिट में भर्ती रखा जा रहा है।
दस घरों में मिले मच्छरों के लार्वा-
शनिवार को मलेरिया विभाग की एक टीम पौनार पहुंची थी। 25 सदस्यीय टीम ने गांव के 80 घरों का सर्वे किया। इनमें से 10 घरों में मच्छरों के लार्वा मिले है। मलेरिया अधिकारी देवेन्द्र भालेकर ने बताया कि इन घरों में रखे कंटेनर, सीमेंट की टंकियों में जमा पानी में मच्छरों के लार्वा मिले है। गांव में टेमोफास दवा का छिड़काव कर तीन दिनों तक सर्वे किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे घरों में पानी इक_ा करके न रखें।
डेंगू के लक्षण-
साफ पानी में पनपने वाले एडीज मच्छरों के काटने से डेंगू पीडि़त मरीज को मांस पेशियों एवं जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, आंखों में दर्द, उल्टी-दस्त, शरीर में लाल चकते या दाने होने की समस्या होती है।
Created On :   14 March 2020 10:47 PM IST