मंत्रालय में अजित को मिला कुंटे का कमरा, सातवीं मंजिल पर आदित्य, चार दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं, मंत्रियों को मिले बंगले

Departments could not be divided even after four days
मंत्रालय में अजित को मिला कुंटे का कमरा, सातवीं मंजिल पर आदित्य, चार दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं, मंत्रियों को मिले बंगले
मंत्रालय में अजित को मिला कुंटे का कमरा, सातवीं मंजिल पर आदित्य, चार दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं, मंत्रियों को मिले बंगले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाकरे मंत्रिमंडल विस्तार के चार दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। गुरुवार को भी इसको लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि हमारी मांग है कि हम दो और विभाग दिए जाएं। वडेट्टीवार ने कहा कि हम चाहते हैं कि ग्रामीण जनता से जुड़े कोई दो विभाग हमे दिए जाए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर चर्चा सही दिशा में चल रही है। जल्द ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि विभागों के साथ-साथ पालकमंत्रियों के नामों का भी एलान किया जाना है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्हें कम महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं। इस लिए परिवहन, ग्रामीण विकास, कृषि व सहकार में से दो विभाग कांग्रेस को मिलने चाहिए। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर कांग्रेस नेता इन विभागों के लिए दबाव बनाने में जुटे हैं। फिलहाल परिवहन व कृषि शिवसेना और सहकार और ग्रामीण विकास विभाग राकांपा के पास है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार की देररात अथवा शुक्रवार तक विभागों का बंटवारा फाईनल होने की उम्मीद है। 

Created On :   2 Jan 2020 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story