पवार और मुख्यमंत्री में राजनीतिक चर्चा नहीं हुई 

Deputy Chief Minister Ajit claims – there was no political discussion between Pawar and the Chief Minister
पवार और मुख्यमंत्री में राजनीतिक चर्चा नहीं हुई 
उपमुख्यमंत्री अजित का दावा पवार और मुख्यमंत्री में राजनीतिक चर्चा नहीं हुई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुरुवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा पर मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच राज्य सरकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों और आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव के संबंध में चर्चा हुई है। हालांकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दावा करते हुए कहा कि पवार और मुख्यमंत्री के बीच में राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है। पवार नियमित रूप से मुख्यमंत्री से मिलकर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करते रहते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर राजनीतिक चर्चा करनी होती तो बैठक में सरकार के शीर्ष मंत्रियों को भी बुलाया जाता। इस बैठक में मुझे, राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात को नहीं बुलाया गया था। इसका मतलब है कि पवार ने सरकार के सहकारिता क्षेत्र समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा पवार से लगतार कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर मिलते रहते हैं। पवार उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखते हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, परिवहन मंत्री अनिल परब, शिवसेना सांसद भावना गवली सहित सत्ताधारी दलों के नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच, विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की 12 सीटों पर नियुक्ति, ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण बहाली, अतिवृष्टि से मराठवाड़ा सहित अन्य इलाकों में हुए नुकसान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है। इसके पहले बुधवार को राकांपा के विधायकों और साल 2019 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए राकांपा के उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र से जुड़े कामों के लिए कांग्रेस और शिवसेना के मंत्रियों से निधि न मिलने की शिकायत की शिकायत की थी। समझा जा रहा है कि पवार ने मुख्यमंत्री के सामने राकांपा के विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों की शिकायतों को भी रखा है। इसके पहले बैठक में पवार ने उद्धव को रयत शिक्षा संस्था की ओर से कोविड के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि में 2 करोड़ 36 लाख 84 हजार 757 रुपए का चेक सौंपा। इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे उपस्थित थे। 

Created On :   9 Sep 2021 4:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story