जन्मदिन नहीं मनाएंगे उप मुख्यमंत्री अजित पवार, बोले - डिजिटल स्वरूप में ही दें बधाई

Deputy Chief Minister Ajit Pawar will not celebrate birthday
जन्मदिन नहीं मनाएंगे उप मुख्यमंत्री अजित पवार, बोले - डिजिटल स्वरूप में ही दें बधाई
जन्मदिन नहीं मनाएंगे उप मुख्यमंत्री अजित पवार, बोले - डिजिटल स्वरूप में ही दें बधाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना महामारी के संकट के चलते उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 22 जुलाई को जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर राकांपा कार्यकर्ता और शुभचिंतक किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न करें। इसकी बजाय कार्यक्रमों पर खर्च होने वाली राशि मुख्यमंत्री सहायता निधि में कोविड विरोधी लड़ाई के लिए जमा कराएं। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त संस्थाओं की मदद से रक्तदान शिविर जैसे लोक उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जन्मदिन पर मुझसे कोई प्रत्यक्ष मुलाकात के लिए न आए और पुष्पगुच्छ भी न भेजें। मुझे जन्मदिन की बधाई फोन अथवा डिजिटल स्वरूप में दें। सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए कोई भीड़ न जुटाएं। सभी लोग कोरोना के नियमों का पालन करें। 

फडणवीस के जन्मदिन पर होर्डिंग और बैनर न लगाएं - भाजपा

दूसरी ओर प्रदेश भाजपा ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन 22 जुलाई को होर्डिंग और बैनर नहीं लगाने को कहा है। अखबारों और टीवी चैनलों पर विज्ञापन प्रकाशित न करने का आह्वान किया गया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय के सचिव मुकुंद कुलकर्णी ने कहा कि फडणवीस के जन्मदिन पर होर्डिंग, बैनर लगाने और विज्ञापन प्रकाशित कराने वाले लोगों का पार्टी गंभीरता से संज्ञान लेगी। इसलिए पार्टी के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। कुलकर्णी ने कहा कि कोरोना संकट में पार्टी की ओर से समाज के विभिन्न तबकों की मदद के लिए सेवाकार्य किया जा रहा है। इसलिए यदि किसी को योगदान देना है तो वे सेवाकार्य में मदद कर सकते हैं। 
 

Created On :   19 July 2021 12:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story