50 से अधिक लोगों की भीड़ वाले कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे उपमुख्यमंत्री 

Deputy Chief Minister will not participate in programs with a crowd of more than 50 people
50 से अधिक लोगों की भीड़ वाले कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे उपमुख्यमंत्री 
फैसला 50 से अधिक लोगों की भीड़ वाले कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे उपमुख्यमंत्री 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राजनीतिक, सामाजिक और सरकारी कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ को रोकने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ी पहल की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन कार्यक्रमों में 50 से अधिक लोग शामिल होने वाले होंगे ऐसे कार्यक्रमों में वह नहीं जाएंगे। रविवार को उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। इसलिए यदि मैंने इस नियम का पालन नहीं किया तो मैं किस मुंह से लोगों को नियम का पालन करने के लिए कहूंगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन लागू करने का कोई विचार नहीं है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नियमों का पालन सभी लोगों को करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। हर जिले में कोरोना की दूसरी लहर में पड़ी आवश्यकता के मुकाबले तीन गुना ऑक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा गया है। जिला योजना समिति की 30 प्रतिशत निधि स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने की अनुमति दी गई है। विधायकों को विधायक निधि से एक करोड़ रुपए स्वास्थ्य व्यवस्था पर खर्च करने की मंजूरी दी गई है। इसके अलाव आर्थिक रूप से सक्षम मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड जैसे मनपा को अपने अस्पताल में सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना की गंभीर स्थिति पर विचार करे चुनाव आयोग

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिना ओबीसी आरक्षण के स्थानीय निकायों के चुनाव न कराने के लिए विधानमंडल के शीत सत्र में दोनों सदनों में प्रस्ताव पारित किया गया है। इस प्रस्ताव को सरकार ने राज्य चुनाव आयोग के पास भेज दिया है। अब कोरोना के मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ रही है। इसलिए चुनाव आयोग को भी कोरोना की स्थिति की गंभीरता पर विचार किया जाना चाहिए। 

केंद्र से निधि उपलब्ध करवाएं राणे 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से सिंधुदुर्ग जिला सहकारी बैंक के चुनाव में महाविकास आघाड़ी को सफलत नहीं मिल पाई है। मैं जिला बैंक के चुनाव में भाजपा के पैनल को जीत दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को बधाई देता हूं है। लेकिन अब राणे को राज्य में सत्ताधारियों की खामियों निकालने के बजाय केंद्र सरकार से कोंकण के लिए निधि आंविटत करवाना चाहिए। राज्य सरकार कोंकण के लिए हर संभव कोशिश करेगी। इसके पहले गत शुक्रवार को राणे ने भाजपा को मिली जीत के बाद उपमुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया था। 

 

Created On :   2 Jan 2022 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story