राज्य मंत्री भरणे को मालूम नहीं कि तिजोरी की चाबी मेरे पास है

Deputy Chief Ministers taunt - Minister of State Bharene does not know that I have the key to the safe
राज्य मंत्री भरणे को मालूम नहीं कि तिजोरी की चाबी मेरे पास है
उपमुख्यमंत्री का तंज राज्य मंत्री भरणे को मालूम नहीं कि तिजोरी की चाबी मेरे पास है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री अजित पवार ने प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य (पीडब्ल्यूडी) राज्य मंत्री दत्तात्रय भरणे को याद दिलाते हुए है कि सरकार की तिजोरी की चाबी मेरे पास है। रविवार को पुणे के एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी की चाबी भरणे के पास है लेकिन भरणे को यह मालूम नहीं है कि तिजोरी की चाबी मेरे पास है। अगर मैंने तिजोरी की चाबी खोलकर पीडब्ल्यूडी विभाग को पैसे नहीं दिए तो वह क्या करेंगे? उपमुख्यमंत्री ने भरणे से कहा कि आप हमारे बारामती पर भी ध्यान दीजिए। आप केवल अपने गृह तहसील इंदापुर के लिए राज्य मंत्री नहीं हैं। मुझे ही भरणे से बारामती को निधि देने के लिए आग्रह करना पड़ता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे मालूम है कि आपके पास पीडब्ल्यूडी की चाबी है। लेकिन यदि मैंने निधि उपलब्ध नहीं कराया तो आप पीडब्ल्यूडी के विकास कामों लिए पैसे कैसे देंगे? 

 

Created On :   27 March 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story