- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Deputy CM gave indications of breakdown of BJP MLAs, Fadnavis said - They are united
दैनिक भास्कर हिंदी: उपमुख्यमंत्री ने दिए भाजपा विधायकों के टूटने के दिए संकेत, फडणवीस बोले- विधायक हैं एकजुट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भाजपा के विधायकों के टूटने के संकेत दिए हैं। जिस पर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए भाजपा के विधायकों के एकजुट होने का दावा किया। बुधवार को उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रदेश राकांपा कार्यालय में जनसुराज्य पक्ष के नेता तथा पूर्व विधायक राजीव आवले ने राकांपा में प्रवेश किया। पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि भाजपा का कोई विधायक इस्तीफा देकर महाविकास आघाड़ी के तीन घटक दलों में से किसी एक दल में शामिल होगा तो महाविकास आघाड़ी के बाकी के दो घटक दल उस विधायक को विधानसभा उपचुनाव में मदद और प्रचार करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सत्ता में तीन दल एक साथ हैं। इसलिए भाजपा से इस्तीफा देने वाले विधायकों को दोबारा चुनाव जीतने में कोई अड़चन नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने प्रलोभन और जांच एजेंसियों का डर दिखाकर राकांपा और कांग्रेस के तत्कालीन विधायकों को पार्टी में शामिल किया था।
वहीं प्रदेश राकांपा अध्यक्ष तथा जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने कहा कि भाजपा के 10 से ज्यादा विधायक पार्टी से नाराज हैं। इसलिए इसमें के कई विधायक आने वाले समय में इस्तीफा देकर हमारे पास आ सकते हैं।
इसके जवाब में भाजपा नेता फडणवीस ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है वह राजनीति में प्रासंगिक बने रहने के लिए बोलना पड़ता है। हाल के दिनों में उपमुख्यमंत्री पर प्रासंगिक बने रहने की नौबत आई है। फडणवीस ने कहा कि मैं भी कह सकता हूं कि राकांपा के पांच विधायक हमारे संपर्क में हैं पर इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है। फडणवीस ने कहा कि भाजपा के 105 विधायक एकजुट हैं। विधायकों की यह संख्या कम नहीं बल्कि बढ़ सकती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चंद्रकांत पाटिल का निशाना, बोले - मौका मिलेगा तो भतीजे नहीं बेटी को सीएम बनाएंगे शरद पवार
दैनिक भास्कर हिंदी: इस किताब में दावा : अजित पवार ने फडणवीस से कहा था मेरे साथ हैं एनसीपी के 28 विधायक
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना पॉजिटिव अजित पवार अस्पताल में भर्ती, फडणवीस सरकारी अस्पताल में करा रहे इलाज
दैनिक भास्कर हिंदी: अब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार कोरोना से संक्रमित
दैनिक भास्कर हिंदी: अजित पवार कोरोना पॉजिटिव नहीं-दिखे थे लक्षण, अमित ठाकरे को मिली छुट्टी