शिवसेना के सभी मंत्री इस्तीफा देने को  तैयार, देसाई ने कहा- सिर्फ उद्धव के इशारे का इंतजार

Desai said that All the Shiv Sena ministers are ready to resign
शिवसेना के सभी मंत्री इस्तीफा देने को  तैयार, देसाई ने कहा- सिर्फ उद्धव के इशारे का इंतजार
शिवसेना के सभी मंत्री इस्तीफा देने को  तैयार, देसाई ने कहा- सिर्फ उद्धव के इशारे का इंतजार

डिजिटल डेस्क, पुणे। वरिष्ठ शिवसेना नेता और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने गुरुवार को पिंपरी में कहा कि पार्टी के सभी मंत्री इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। इसके लिए सिर्फ पार्टी के फैसले का इंतजार है और यह फैसला सही समय पर ही होगा। देसाई ने कहा कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वर्ष 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। लिहाजा पार्टी अपने अकेले ही चुनाव लड़ेगी। जो पत्थर की लकीर है। पार्टी के फैसला लेने के बाद मंत्री इस्तीफा देने के लिए एक दिन तो क्या एक घंटा भी नहीं रुकेंगे।

सरकार के काम से संतुष्ट नहीं
देसाई ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं। सरकार ने कोशिशें तो की, लेकिन शिवसेना पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। कई प्रश्न अब भी अनसुलझे हैं। किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया गया, लेकिन तमाम शर्तें इसमें रोड़ा बन गई। किसानों का सात बारा कोरा करने की मांग शिवसेना ने की थी।

चुनाव के पहले का बजट
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए देसाई ने कहा कि यह चुनाव के पहले का बजट है, जो पूरी तरह से संतोषजनक नहीं है। स्वामिनाथन समिति ने किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा फसल के दाम देने की सिफारिश की थी। जो भाजपा ने मंजूर भी की। लेकिन सरकार के तीन साल पूरे होने के बावजूद भी किसानों को न्याय नहीं मिला।

शिवसेना-बीजेपी में खींचतान
आपको बतादें शिवसेना और बीजेपी में खींचतान की स्थिति बनती दिख रही है। इससे पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में BJP से अलग होकर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित होने के बाद शिवसेना अपनी ही सरकार के खिलाफ अधिक आक्रामक दिखी। धुले के बुजुर्ग किसान धर्मा पाटील की मौत को लेकर शिवसेना-BJP के मंत्रियों के बीच मंत्रिमंडल की बैठक में विवाद हुआ। इस बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र में फडणवीस सरकार को भाषण माफिया बताते हुए जमकर हमला बोला। जवाब में राज्य के वित्तमंत्री सुधार मुनगंटीवार ने कहा था कि शिवसेना भी इसी सरकार का हिस्सा है।

Created On :   1 Feb 2018 8:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story