- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाविकास आघाड़ी के मतभेद को मिलकर...
महाविकास आघाड़ी के मतभेद को मिलकर सुलझा लेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के वित्त राज्य मंत्री शंभुराजे देसाई ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के बीच यदि कोई मतभेद होगा तो उसको आपस में मिलकर सुलझा लिया जाएगा। तीनों दलों ने मिलकर तय किया है कि किसी भी मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फैसला ही अंतिम आदेश होगा। इसलिए विपक्ष को महाविकास आघाड़ी के बीच झगड़ा लगाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बुधवार को विधान परिषद में साल 2022-23 के बजट मंजूर हो गया। सदन में बजट पर हुई चर्चा के जवाब में देसाई ने कहा कि फिलहाल विदर्भ और मराठवाड़ा वैधानिक विकास मंडल अस्तित्व में नहीं है लेकिन सरकार ने किसी भी विभाग की निधि में कटौती नहीं की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण पिछले दो सालों में नागपुर में विधानमंडल का अधिवेशन नहीं हो सका है। पर सरकार विभागीय असंतुलन नहीं होने देगी।
नागपुर विवि से निधि की मांग प्रस्ताव आने पर सरकार करेगी फैसला
देसाई ने कहा कि नागपुर के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय ने 100 करोड़ रुपए निधि उपलब्ध कराने के लिए राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के पास प्रस्ताव नहीं भेजा है। यदि नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव आता है तो उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत के साथ बैठक करके उचित फैसला लिया जाएगा। सदन में बजट में चर्चा के दौरान कांग्रेस सदस्य अभिजीत वंजारी ने सरकार से नागपुर विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान करने की मांग की थी।
Created On :   16 March 2022 10:14 PM IST