जांच के लिए देशमुख ने चार दिन पहले लिखा था सीएम को पत्र, पाटील का तंज-इतने दिन क्या कोल्ड स्टोरेज में रखा था लेटर

Deshmukh wrote a letter four days ago to Chief Minister for investigation
जांच के लिए देशमुख ने चार दिन पहले लिखा था सीएम को पत्र, पाटील का तंज-इतने दिन क्या कोल्ड स्टोरेज में रखा था लेटर
जांच के लिए देशमुख ने चार दिन पहले लिखा था सीएम को पत्र, पाटील का तंज-इतने दिन क्या कोल्ड स्टोरेज में रखा था लेटर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा उनके खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर किसी भी जांच का आदेश देते हैं, तो वे इसका स्वागत करेंगे। बुधवार की आधी रात देशमुख ने बीते 21 मार्च को मुख्यमंत्री ठाकरे को लिखा पत्र ट्विट कर कहा कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री से मेरे खिलाफ परमबीर सिंह के आरोपों की जांच कराने का आदेश देने की मांग की है ताकि स्थिति साफ हो। अगर माननीय मुख्यमंत्री जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा। सत्यमेव जयते। देशमुख ने अपने पत्र में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में ‘‘कोई सच्चाई’’ नहीं है और उन्होंने मामले में जांच कराने की मांग की है जिससे ‘दूध का दूध, पानी का पानी’ हो सके। 

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस आयुक्त रहे सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख गृहमंत्री देशमुख पर आरोप लगाया है कि उन्होंने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को मुंबई के बार-रेस्टोरेंट से हर माह 100 करोड़ रुपए वसूल करने का निर्देश दिया था। सिंह के इस पत्र से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस बीच राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सेवा निवृत्त न्यायाधीश से कराने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। 

चार दिन कोल्ड स्टोरेज में रखा था लेटरॽ: पाटील
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र चार दिनों बाद सार्वजनिक करने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि क्या देशमुख ने यह पत्र चार दिनों तक कोल्ड स्टोरेज में रखा था। भाजपा नेता ने कहा कि पत्र की भाषा से पता चलता है कि देशमुख ने तनाव में यह पत्र लिखा है। 


 

Created On :   25 March 2021 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story